हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर किया था. पीड़िता की तहरीर पर आई पुलिस ने 72 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें, काठगोदाम के क्षेत्र के बीयूराखान मानमरी के रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा को पास के ही रहने वाला युवक आयुष कुमार ने शाम को स्कूटी में बिठाकर घुमाने का बहाना कर जंगल में ले गया. जहां किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. किशोरी की तबीयत खराब होने पर युवक किशोरी को जंगल में ही छोड़कर भाग गया. किशोरी किसी तरह जब घर पहुंची, तो घटना की आपबीती परिजनों को बताई.