रामनगर: कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में जो जहां है वहीं फंसा हुआ है. नजीबाबाद से हर साल व्यवसायी अपने घोड़ों के साथ व्यवसाय करने बदरीनाथ जाते हैं. लेकिन, इस बार ये व्यवसायी नजीबाबाद से तो निकले लेकिन लॉकडाउन के चलते रामनगर में अपने घोड़ों के साथ फंस गए. इन व्यवसाइयों ने प्रशासन से घर पहुंचाने की गुहार लगाई है.
बता दें कि, नजीबाबाद से व्यवसायी हर साल बदरीनाथ यात्रा शुरू होने से पहले वहां व्यवसाय करने के लिए अपने घोड़े लेकर पहुंचते हैं. दरअसल, व्यवसाय की दृष्टि से ये लोग बदरीनाथ के कपाट खुलने से पहले ही पहुंच जाते हैं. बदरीनाथ के कपाट बंद होने तक वहां घोड़ों के माध्यम से अपना व्यवसाय करते हैं. लेकिन, इस बार ये लोग नजीबाबाद से चलकर रामनगर पहुंचे ही थे कि कोरोना संक्रमण के कारण पूरे प्रदेश में लॉकडाउन हो गया.