हल्द्वानी:श्रम विभाग की कार्रवाई और लोगों में जागरूकता के चलते अब उत्तराखंड में धीरे-धीरे बाल मजदूरी में कमी देखी जा रही है. प्रदेश में पिछले साल श्रम विभाग ने अलग-अलग जगह कार्रवाई में 32 बाल मजदूरों को मुक्त कराया था. वहीं इस साल इस आंकड़े में गिरावट आई है.
इस साल अप्रैल से अक्टूबर 2021 तक मात्र 15 बाल मजदूरी के मामले सामने आए हैं. जिसमें बाल मजदूरी कराने पर 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जबकि एक मामले में 20 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. वहीं बाल मजदूरी के मामले में देहरादून अभी भी आगे है.
बाल मजदूरी के 15 मामले सामने आए: उत्तराखंड श्रम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष पूरे प्रदेश में 15 बाल मजदूरी के मामले सामने आए हैं. जिसमें 8 मामलों में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई है. बाल मजदूरी के मामले में देहरादून अभी भी आगे है. यहां 8 मामले सामने आए हैं जिसमें 6 मामलों में एफआईआर दर्ज हुई है. हरिद्वार में एक मामला सामने आया है. एक एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा नैनीताल जनपद में 4 मामले सामने आए हैं जिसमें एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. उधम सिंह नगर में 2 मामले सामने आए हैं जिसमें 1 में एफआईआर दर्ज हुई है.