नैनीताल: कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड में प्रवासियों की घर वापसी लगातार जारी है, ऐसे में विकासखंड कोटाबाग में अबतक 2,500 प्रवासी कोटाबाग ब्लॉक में आ चुके हैं. लेकिन अब इन प्रवासी मजदूरों के आगे रोजगार का संकट आ खड़ा हो गया है, जिसको देखते हुए विकासखंड कोटाबाग में प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार से जोड़ा जा रहा है और अबतक सैकड़ों प्रवासियों को रोजगार मुहैया भी करवाया गया है.
बता दें कि नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक में अब तक 2500 प्रवासी देश के विभिन्न राज्यों से आ चुके हैं, जिनमें से 168 प्रवासियों ने कोटाबाग ब्लॉक में मनरेगा रोजगार के तहत अब तक नामांकन कराया है और मनरेगा के तहत काम करने की इच्छा व्यक्त की है. इनमें से मनरेगा रोजगार के तहत 148 प्रवासियों को रोजगार भी दिया जा चुका है, साथ ही 55 प्रवासियों को अबतक जॉब कार्ड भी बन चुके हैं.