उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में 14 फीट लंबा किंग कोबरा सांप निकला - वन विभाग रामनगर

रामनगर के सावल्दें गांव में 14 फुट का किंग कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप का सुरक्षित रेस्कूय कियाय

ramnagar
किंग कोबरा का रेस्क्यू

By

Published : Mar 14, 2021, 10:39 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 4:16 PM IST

रामनगर:कॉर्बेट लैंडस्केप से लगे हुए सावल्दें गांव में 14 फुट का किंग कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने सांप का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया.

रामनगर में 14 फिट लंबा किंग कोबरा सांप निकला

कॉर्बेट लैंडस्केप से लगते हुए गांव में दुर्लभ प्रजातियों के सांप और वन्यजीव अक्सर देखने को मिलते रहते हैं. इस क्षेत्र में कार्य कर रही सेव द स्नेक सोसाइटी इन सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जंगलों में छोड़ देती है. शनिवार को भी कॉर्बेट के रेंज अधिकारी संदीप गिरि को सावल्दें गांव में सांप की सूचना मिली थी. उन्होंने इसकी जानकारी द स्नेक सोसायटी के अध्यक्ष सर्प विशेषज्ञ चंद सेन कश्यप को दी.

पढ़ें:18 मार्च को 'बातें कम काम ज्यादा' पर होने वाले कार्यक्रम रद्द, आदेश जारी

चंद सेन कश्यप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किंग कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया. कश्यप ने बताया कि पकड़े गए किंग कोबरा की लंबाई 14 फीट है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details