रामनगर:कॉर्बेट लैंडस्केप से लगे हुए सावल्दें गांव में 14 फुट का किंग कोबरा मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने सांप का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया.
कॉर्बेट लैंडस्केप से लगते हुए गांव में दुर्लभ प्रजातियों के सांप और वन्यजीव अक्सर देखने को मिलते रहते हैं. इस क्षेत्र में कार्य कर रही सेव द स्नेक सोसाइटी इन सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जंगलों में छोड़ देती है. शनिवार को भी कॉर्बेट के रेंज अधिकारी संदीप गिरि को सावल्दें गांव में सांप की सूचना मिली थी. उन्होंने इसकी जानकारी द स्नेक सोसायटी के अध्यक्ष सर्प विशेषज्ञ चंद सेन कश्यप को दी.