हल्द्वानी: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षा रविवार को हल्द्वानी के 14 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. प्रशासन ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को मास्क, गल्ब्स और सैनिटाइजर लाना अनिवार्य होगा.
पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई
सीबीएसई कोऑर्डिनेटर मंजू जोशी ने बताया कि नीट परीक्षा के लिए हल्द्वानी में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें-सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया तो होगी सख्ती, IG ने दिया ये निर्देश
इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभी परीक्षार्थियों को सुरक्षा मानकों से गुजरने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.
पढ़ें-त्रिवेणी घाट पर प्रदर्शन कर रहे संतोष त्रिवेदी, चारधाम तीर्थ पुरोहित पंचायत का मिला साथ
परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को मास्क, गल्ब्स और सैनिटाइजर लाना अनिवार्य होगा. कोई भी परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, मोबाइल या ज्वेलरी लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा. 11 बजे से लेकर 1:30 बजे तक परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:अब खेतों में उगाई जाएंगी विलुप्त होती जड़ी-बूटियां
मंजू जोशी ने बताया कि हल्दुचौड़ स्थित कंट्रीब्यूट इंटरनेशनल स्कूल में 600 परीक्षार्थी, यूनिवर्सल कान्वेंट 600 परीक्षार्थी, क्वींस पब्लिक स्कूल 480, वेंडी पब्लिक स्कूल 480, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल 480, गुरु तेज बहादुर स्कूल 420, नैनी वैली स्कूल 360, निर्मला कॉन्वेंट 360, सेंट टेरेसा 300, सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल 300, सरस्वती अकेडमी 300, सेंट पॉल 300 वीर शिवा स्कूल 240 और डीएवी स्कूल में 218 परीक्षार्थी भाग लेंगे. यह नहीं परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है.