उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेट दर्द से हुआ दुष्कर्म का खुलासा, हल्द्वानी में 13 साल की नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म - Minor gave birth to a child in Haldwani

हल्द्वानी में 13 साल की नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया है. साथ ही नाबालिग ने बताया 8 महीने पहले 35 साल के आरोपी ने डरा धमका कर उससे दुष्कर्म किया था. किसी को घटना के बारे में बताने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी.

Etv Bharat
पेट दर्द से हुआ दुष्कर्म का खुलासा

By

Published : May 3, 2023, 8:19 PM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 13 वर्षीय नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि 8 माह पूर्व 35 वर्षीय आरोपी ने डरा धमका कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था. नाबालिग के पेट में दर्द होने पर परिजन जब उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए तो तब नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के पैदा होने के बाद मामले की जानकारी परिजनों को लगी. पूछताछ में पता चला कि उसके साथ 8 महीने पहले दुष्कर्म हुआ था. जिसके बाद पीड़िता के भाई ने बनभूलपुरा थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.

मंगलवार को नाबालिग के पेट में दर्द होने पर परिजन उसको सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी दी. जिसके बाद प्रसव पीड़ा होने पर नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया. पुलिस के मुताबिक परिवार के लोगों ने जब पीड़िता से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह जब लगभग 8 माह पूर्व नूरी मस्जिद इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा हल्दानी के पास रहते थे तो वहां पर रहने वाले तजम्मूल पुत्र अज्ञात ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया. उसने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

पढे़ं-केदारनाथ में भारी बर्फबारी से क्षतिग्रस्त हुए दर्जनों टेंट, कई फीट बर्फ जमी, तीर्थयात्रियों को होने लगी दिक्कत

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया मामला दर्ज करते हुए इस बलात्कार की घटना में शामिल अभियुक्त 38 वर्षीय तजम्मुल उर्फ नन्नू निवासी ग्राम बैरम नगर पोस्ट आफिस नरखेड़ा तहसिल स्वार थाना भोट जिला रामपुर उत्तर प्रदेश , हाल निवासी नूरी मस्जिद को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने घटना को कबूल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details