उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 13 साल के बच्चे ने लहराया तमंचा, पुलिस के आने तक लोगों की अटकी रही सांसे - Haldwani police caught the child with pistol

हल्द्वानी में एक बच्चे द्वारा तमंचा लहराने का मामला सामने आया है. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को तमंचा सहित हिरासत में लेकर थाने पहुंची. जहां से बच्चे को बाल सुधार गृह भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि परिवार के पास यह अवैध तमंचा कहां से आया.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : Apr 12, 2023, 8:04 PM IST

हल्द्वानी: शहर कोतवाली के मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक 13 साल के बच्चे द्वारा तमंचा लहराने का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार बच्चे ने घर में रखे 315 बोर के अवैध तमंचे को लेकर सड़क पर आ गया और लहराने लगा. वहीं, इस दौरान जिसने भी बच्चे के हाथ में तमंचा देखा, उसकी सांसे अटक गई. लोगों ने बच्चे को ऐसा करने से मना किया, लेकिन लड़का तमंचा लहराता रहा.

मामले में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को तमंचे सहित हिरासत में लेकर पुलिस चौकी ले गई. जहां पुलिस ने तमंचे को सील करते हुए परिवार वालों को जमकर फटकार लगाई. इसके ही पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए बच्चे को बाल सुधार संप्रेक्षण गृह को भेज दिया.
ये भी पढ़ें:राधिका हत्याकांड का खुलासा: शक में पति ने की थी बेरहमी से हत्या, पुलिस ने यूपी के बदायूं से दबोचा

पुलिस के मुताबिक बच्चा मंडी चौकी क्षेत्र का रहने वाला है. जिसकी उम्र 13 साल है और वह 8वीं कक्षा का छात्र है. बताया जा रहा है कि परिवार के किसी सदस्य ने घर में एक 315 बोर का अवैध तमंचा लाकर रखा था. अचानक यह तमंचा बच्चे को दिखाई दे गया. जिसके बाद बच्चे ने घर से तमंचा निकाला गली में आ गया और लहराने लगा.

मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज ने बताया मौके पर जब पुलिस पहुंची तो, बच्चा पुलिस को देख तमंचा लेकर भाग गया. जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान बच्चे के घर की तलाशी ली गई, जहां कारतूस भी बरामद हुआ. बच्चे से पूछताछ में पता चला कि तमंचा परिवार वाले लाए थे.

मामले में की जांच की जा रही है कि परिवार वाले तमंचा कहां से लाए हैं. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. गुलाब सिंह कंबोज ने बताया मामले में रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से बच्चे को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details