उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 13 छात्राएं और 2 शिक्षिकाएं कोरोना संक्रमित - कालाढुंगी हिंदी समाचार

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 162 छात्राओं और शिक्षिकाओं की कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया था. 13 छात्राओं और 2 शिक्षिकाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है.

kaladhungi
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं और शिक्षिकाएं कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 24, 2021, 8:15 PM IST

कालाढूंगी:राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग में 162 छात्राओं और शिक्षिकाओं का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. जिसमें 13 छात्राओं और 2 शिक्षिकाओं की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे कॉलेज सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

दरअसल, कुछ दिनों पहले राजकीय इंटर कॉलेज की चार शिक्षिकाओं की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 162 छात्रों और शिक्षिकाओं के सैंपल लिए थे. वहीं, सभी की कोरोना रिपोर्ट आ गई है. 13 छात्राओं और 2 शिक्षिकाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें: 17 साल में 60 करोड़ खर्च, फिर भी नहीं बन पाया पिथौरागढ़ का बेस अस्पताल

वहीं, कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी देवेश चौहान ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details