रामनगर: विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक नए जोन गर्जिया का शुभारंभ 15 नवंबर से होने जा रहा है. गर्जिया जोन के लिए 2 नवंबर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई थी. 5 दिन में अब तक 28 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिसमें 129 पर्यटकों ने जोन के लिए आवेदन किया है.
वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि गर्जिया जोन एक नया जोन है. यह जोन 15 नवंबर से खुलने जा रहा है. इसमें 15 नवंबर से 22 नवंबर तक के लिए 28 रजिस्ट्रेशन बुक हो चुके हैं. जिसमें 129 पर्यटक इस नए गर्जिया जोन के भ्रमण पर सफारी का आनंद लेंगे.