हल्द्वानीःहाई पावर कमेटी के बाद कोविड-19 के मद्देनजर हल्द्वानी जेल में बंद कैदियों को 3 महीने की पैरोल पर रिहाई की जा रही है. हल्द्वानी जेल से अभी तक 126 कैदियों को रिहा किया जा चुका है. जेल से कुल 386 कैदियों की पैरोल पर रिहाई होनी है.
जेलर संजीव ह्यांकी ने बताया कि शासन की ओर से 386 सजा और विचाराधीन बंदियों को छोड़ा जाना है. उन्होंने बताया कि कैदियों को छोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है. सभी कैदियों को उनके घर तक सुरक्षित छोड़ा जा रहा है. साथ ही कैदियों से बांड भी भरवाया जा रहा है. जिसमें साफ निर्देशित किया गया है कि 3 महीने बाद सभी कैदी अपने जेल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं.
ये भी पढ़ेंःब्याज नहीं चुका पाया तो युवक ने मौत को लगाया गले, सूदखोर पर लगा आरोप