उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में 7 सालों में हुआ 1241 सड़कों का निर्माण, आरटीआई में हुआ खुलासा

सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी के हिसाब से लोक निर्माण विभाग ने बताया है कि पिछले सात सालों में 6 योजनाओं के तहत अलग-अलग मदों के माध्यम से सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 897148.11 लाख रुपए का बजट मिला है.

Uttarakhand Road
उत्तराखंड रोड

By

Published : Jul 23, 2021, 9:13 AM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में सड़कों की बदहाल स्थिति किसी से छुपी नहीं है, आज भी कई सड़कों पर लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते हैं. पर्वतीय क्षेत्रों में सफर के लिए दिलोदिमाग में मौजूद सुखद एहसास भी सड़क गड्ढों में उछलती-कूदती गाड़ियों में गुम होकर रह जाता है. यह स्थिति पर्वतीय क्षेत्रों की ही नहीं, मैदानी क्षेत्रों में भी कमोवेश ऐसी ही स्थिति देखने को मिलती है.

सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड में पिछले 7 सालों में 1241 सड़कों का निर्माण किया गया है. जबकि, प्रदेश में अभी भी 336 सड़कों के निर्माण का कार्य चल रहा है. जबकि, 125 निर्माण कार्य रुका हुआ है. सभी सड़कों का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है.

पढ़ें-बदरीनाथ धाम में नमाज मामले ने पकड़ा तूल, 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं, हल्द्वानी के आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत इस बारे में विभाग से जानकारी मांगी थी. जिसमें लोक निर्माण विभाग ने बताया है कि पिछले सात सालों में 6 योजनाओं के तहत अलग-अलग मदों के माध्यम से सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 897148.11 लाख रुपए का बजट मिला है.

पढ़ें-स्पीकर अग्रवाल ने CM से की चारधाम यात्रा खोलने की मांग, राहत पैकेज के लिए जताया आभार

आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया का कहना है कि इतना बजट खर्च करने के बाद भी प्रदेश में सड़कों की स्थिति बदहाल है. ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए कि इस बदहाल सड़कों को ठीक करें, जिससे पहाड़ के लोगों को यात्रा में परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details