उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फाउंडेशन के प्रयासों से युवाओं को मिल रही राह, 124 युवा सेना में हुए सलेक्ट - रामनगर यूथ फाउंडेशन

यूथ फाउंडेशन के कोच मंगल सिंह ने बताया कि कैंप से 124 छात्रों का इंडियन आर्मी के लिए सेलेक्शन हुआ है.

रामनगर
यूथ फाउंडेशन के 124 विद्यार्थियों का इंडियन आर्मी में हुआ चयन

By

Published : Apr 18, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 3:10 PM IST

रामनगर: पीरूमदारा क्षेत्र में यूथ फाउंडेशन के संस्थापक अजय कोठियाल के नेतृत्व में कैंप रोमियो चलाया गया. इस कैंप में कुमाऊं गढ़वाल के बच्चों को आर्मी में भर्ती के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. यहां प्रशिक्षण आर्मी के पूर्व सैनिक देते है. कैंप से हर साल सैकड़ों बच्चे आर्मी के लिए चयनित होते हैं. वहीं, इस बार 170 बच्चे आर्मी का प्रशिक्षण ले रहे थे. जिसमें से 124 बच्चों का इंडियन आर्मी के लिए सलेक्ट हुए हैं.

फाउंडेशन के प्रयासों से युवाओं को मिल रही राह

यूथ फाउंडेशन के कोच मंगल सिंह ने बताया कि कैंप से 124 छात्रों का इंडियन आर्मी के लिए सेलेक्शन हुआ है. उन्होंने बताया कि इसके लिए रिटर्न 28 मार्च को हुआ था. जिसका रिजल्ट 17 अप्रैल की देर शाम को घोषित किया गया है.

पढ़ें:चारधाम यात्रा के लिए सीबी नॉट, ट्रूनेट और आरटी-पीसीआर रिपोर्ट जरूरी

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी यहां पर सैकड़ों बच्चों का चयन आर्मी के लिए हुआ था. इस वर्ष 124 छात्रों का चयन हुआ.

Last Updated : Apr 18, 2021, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details