रामनगर: पीरूमदारा क्षेत्र में यूथ फाउंडेशन के संस्थापक अजय कोठियाल के नेतृत्व में कैंप रोमियो चलाया गया. इस कैंप में कुमाऊं गढ़वाल के बच्चों को आर्मी में भर्ती के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. यहां प्रशिक्षण आर्मी के पूर्व सैनिक देते है. कैंप से हर साल सैकड़ों बच्चे आर्मी के लिए चयनित होते हैं. वहीं, इस बार 170 बच्चे आर्मी का प्रशिक्षण ले रहे थे. जिसमें से 124 बच्चों का इंडियन आर्मी के लिए सलेक्ट हुए हैं.
यूथ फाउंडेशन के कोच मंगल सिंह ने बताया कि कैंप से 124 छात्रों का इंडियन आर्मी के लिए सेलेक्शन हुआ है. उन्होंने बताया कि इसके लिए रिटर्न 28 मार्च को हुआ था. जिसका रिजल्ट 17 अप्रैल की देर शाम को घोषित किया गया है.