हल्द्वानी: प्रदेश सरकार की पहल पर कुमाऊं मंडल के 1,200 यात्रियों को सूरत (गुजरात) से लेकर एक विशेष ट्रेन सोमवार रात्रि 11ः30 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची. जिलाधिकारी सविन बसंल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारियोें ने प्रवासियों का स्वागत किया.
सूरत से काठगोदाम पहुंचने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन रात 9:55 के बजाय करीब डेढ़ घंटे लेट काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची. इस दौरान यात्रियों के चेहरे पर खुशी दिखी. काठगोदाम स्टेशन पहुंचने पर कई यात्री भावुक हो गए. ट्रेन पहुंचने पर पुलिस प्रशासन ने यात्रियों को लाइन में लगवाकर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करवाया. इसके बाद सभी यात्रियों की एक-एक कर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ मेडिकल चेकअप भी किया गया.