उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर आए परदेशी: सूरत से 1,200 प्रवासी आए अपने घर, चेहरे पर लौटी रौनक - Collector Savin Bansal

कुमाऊं मंडल के 1,200 यात्रियों को सूरत (गुजरात) से लेकर एक विशेष ट्रेन सोमवार रात्रि 11ः30 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची. प्रवासियों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी.

1200 प्रवासी आए अपने घर,
1200 प्रवासी आए अपने घर,

By

Published : May 12, 2020, 7:52 AM IST

हल्द्वानी: प्रदेश सरकार की पहल पर कुमाऊं मंडल के 1,200 यात्रियों को सूरत (गुजरात) से लेकर एक विशेष ट्रेन सोमवार रात्रि 11ः30 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची. जिलाधिकारी सविन बसंल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारियोें ने प्रवासियों का स्वागत किया.

सूरत से काठगोदाम पहुंचने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन रात 9:55 के बजाय करीब डेढ़ घंटे लेट काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची. इस दौरान यात्रियों के चेहरे पर खुशी दिखी. काठगोदाम स्टेशन पहुंचने पर कई यात्री भावुक हो गए. ट्रेन पहुंचने पर पुलिस प्रशासन ने यात्रियों को लाइन में लगवाकर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करवाया. इसके बाद सभी यात्रियों की एक-एक कर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ मेडिकल चेकअप भी किया गया.

सामाजिक संस्थाओं और जिला प्रशासन द्वारा उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई थी. कुछ यात्रियों को रात में ही उनके घर को भेज दिया गया. जबकि, अन्य जनपदों के यात्रियों को हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रात्रि विश्राम के लिए रखा गया. सभी यात्रियों को उनके जनपदों और घरों तक बसों द्वारा पहुंचाया जा रहा है.

पढ़ें-ETV भारत ने दिखाई खबर तो नैनीताल विधायक बने सहारा, रिक्शा और नाव चालकों ने दिया धन्यवाद

1,200 यात्रियों में अल्मोड़ा जनपद के 123, बागेश्वर के 291, चम्पावत के 06, पिथौरागढ़ के 254, ऊधमसिंह नगर के 16 और नैनीताल जनपद 510 यात्री शामिल हैं. इनको बसों के माध्यम से कुमाऊं के विभिन्न जनपदों में भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details