उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी नगर निगम की बोर्ड बैठक में 125 करोड़ के प्रस्ताव हुए पास, सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा शहर - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

आज 22 नवंबर को हल्द्वानी नगर निगम की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई प्रस्ताव पास किए गए है. करीब 125 करोड़ के 12 प्रस्तावों को बोर्ड में मंजूरी दी.

Haldwani Municipal Corporation
Haldwani Municipal Corporation

By

Published : Nov 22, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 5:48 PM IST

हल्द्वानी:नगर निगम हल्द्वानी की बोर्ड बैठक पहली बार अंबेडकर पार्क सभागार में आयोजित की गई. इस दौरान बोर्ड बैठक में 125 करोड़ के बजट के 12 प्रस्ताव पास किए गए. मेयर जोगेंद्र रौतेला ने बताया कि बैठक में तिकोनिया चौराहे में घंटाघर नगर निगम कर्मचारियों को आयुष्मान का लाभ दिए जाने, सिटी फॉरेस्ट पार्क के निर्माण, 40 लाख की लागत से सीसीटीवी कैमरे और शीशमहल में जन मिलन केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव पास किया गया है.

इसके साथ ही बोर्ड बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने पर भी जोर दिया गया. बोर्ड की बैठक के दौरान कई पार्षद बैठक हॉल के बाहर धरने पर भी बैठे रहे जो कि सफाई कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन देने की मांग कर रहे थे.

हल्द्वानी नगर निगम की बोर्ड बैठक में 125 करोड़ के प्रस्ताव हुए पास.
पढ़ें- चिंतन शिविर में सीएम धामी का अधिकारियों को मंत्र, बोले- 10 से 5 वाले कल्चर से बाहर आना होगा

वहीं, सफाई कर्मचारियों ने भी बैठक हॉल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. सफाई कर्मचारी विगत माह मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत बढ़ा हुआ मानदेय दिए जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन नगर निगम बढ़ा हुआ मानदेय नहीं देने के लिए कम आय का हवाला दे रहा है. मेयर जोगेंद्र रौतेला का कहना है कि जैसे ही निगम की आए बढ़ जाएगी तत्काल कर्मचारियों को भी बढ़ा हुआ वेतन दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 22, 2022, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details