हल्द्वानी: निजी स्कूलों से फीस वसूली के नाम पर ज्यादा पैसे लेने की शिकायतें लगातार आ रही थी. मामले में जिलाधिकारी सविन बंसल ने जांच के आदेश दिए. जिलाधिकारी के आदेश के बाद 40 निजी स्कूलों के खिलाफ जांच की कार्रवाई की गई. जांच में 12 स्कूलों में अनियमितताएं पाई गईं. इन स्कूलों में सरकार की गाइडलाइन से अधिक फीस वसूलने का मामला सामने आया है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने इन सभी 12 विद्यालयों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सही जवाब नहीं दिए जाने की स्थिति में शिक्षा विभाग इन स्कूलों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई करेगा.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि जनपद के 40 निजी स्कूलों के खिलाफ ज्यादा फीस लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने चार टीमों ने अलग-अलग विद्यालय में जाकर शिकायतों की जांच की. जांच में पाया गया कि 12 निजी स्कूल फीस के नाम पर कई अन्य शुल्क ले रहे हैं, जिसके बाद सभी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नोटिस की कार्रवाई की गई है. प्रबंधन को अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है. स्कूल प्रबंधन द्वारा सही जवाब नहीं दिए जाने की स्थिति में स्कूल के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.