उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: अधिक फीस वसूलने पर 12 निजी स्कूलों को नोटिस - haldwani private school fees in corona

40 निजी स्कूलों के खिलाफ ज्यादा फीस लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी. जांच में 12 निजी विद्यालयों में अनियमितताएं पाई गईं. जिसके बाद सभी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नोटिस की कार्रवाई की गई है. प्रबंधन को अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है. स्कूल प्रबंधन द्वारा सही जवाब नहीं दिए जाने की स्थिति में स्कूल के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

haldwani private school fees in corona
12 निजी स्कूलों में पाई गईं अनियमितताएं.

By

Published : Sep 14, 2020, 10:26 PM IST

हल्द्वानी: निजी स्कूलों से फीस वसूली के नाम पर ज्यादा पैसे लेने की शिकायतें लगातार आ रही थी. मामले में जिलाधिकारी सविन बंसल ने जांच के आदेश दिए. जिलाधिकारी के आदेश के बाद 40 निजी स्कूलों के खिलाफ जांच की कार्रवाई की गई. जांच में 12 स्कूलों में अनियमितताएं पाई गईं. इन स्कूलों में सरकार की गाइडलाइन से अधिक फीस वसूलने का मामला सामने आया है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने इन सभी 12 विद्यालयों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सही जवाब नहीं दिए जाने की स्थिति में शिक्षा विभाग इन स्कूलों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई करेगा.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि जनपद के 40 निजी स्कूलों के खिलाफ ज्यादा फीस लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने चार टीमों ने अलग-अलग विद्यालय में जाकर शिकायतों की जांच की. जांच में पाया गया कि 12 निजी स्कूल फीस के नाम पर कई अन्य शुल्क ले रहे हैं, जिसके बाद सभी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नोटिस की कार्रवाई की गई है. प्रबंधन को अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है. स्कूल प्रबंधन द्वारा सही जवाब नहीं दिए जाने की स्थिति में स्कूल के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-अपणुं उत्तराखंडः दिनभरै खास खबर, एक नजर मा

उन्होंने ने बताया कि केवीएम स्कूल, स्कॉलर एकेडमी, वाइटहॉल स्कूल ,यूनिवर्सल स्कूल डॉन बॉस्को सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टिक्कू मॉडर्न पब्लिक स्कूल, आर्यमन विक्रम बिरला स्कूल, नैनी वैली स्कूल, एसकेएम स्कूल, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हिमालय विद्या मंदिर, सरस्वती एकेडमी स्कूलों के खिलाफ नोटिस की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश के बाद निजी स्कूलों को केवल ट्यूशन फीस लेने की अनुमति है. उसके अलावा जो फीस देने में असमर्थ हैं उन अभिभावकों से जबरदस्ती फीस ना ली जा. ऐसे में शिकायत के बाद जांच में कमियां पाई गईं हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details