उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर जीजीआईसी की 11वीं की छात्रा कोरोना संक्रमित, NCC कैंप में हुई तबियत खराब - एनसीसी कैंप रानीबाग

रामनगर में इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई है, जिसके बाद कॉलेज और इलाके में हड़कंप मच गया है. नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने मामले की पुष्टि की है. छात्रा और उसके 6 परिजनों को आईसोलेट किया गया है.

Ramnagar
रामनगर

By

Published : May 22, 2022, 2:04 PM IST

रामनगर:जीजीआईसीरामनगर में 11वीं की छात्रा में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसकी जानकारी नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने दी है. उन्होंने बताया कि रामनगर में स्थित जीजीआईसी की एक छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई है. छात्रा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि 11वीं की छात्रा अपने कॉलेज से एनसीसी कैंप रानीबाग (NCC Camp Ranibagh) गई थी. वहीं, छात्रा की तबीयत खराब हो गई है, एहतियात के तौर पर छात्रा का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. छात्रा के पॉजिटिव पाए जाने के बाद रानीबाग एनसीसी कैंप में मौजूद करीब 300 छात्राओं व स्टाफ का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिया है, जबकि रामनगर में छात्रा के संपर्क में आने वाली 60 छात्राओं व कॉलेज स्टाफ का भी सैंपल लिया गया है.
पढ़ें- हरिद्वारः पेंटागन मॉल के कैप्टन बार में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

उन्होंने बताया कि सभी की रिपोर्ट सोमवार तक प्राप्त होगी. इसके साथ ही छात्रा के 6 परिजनों को आइसोलेट किया गया है. साथ ही छात्रा को कैंप से बुलाकर आईसोलेट किया गया है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details