हल्द्वानी: बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी लाइसेंसी शस्त्र के सत्यापन के निर्देश दिए हैं. पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों में चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत अभी तक 1,158 लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन नहीं हो पाया है. वहीं, सत्यापन अभियान के तहत 94 लाइसेंसी शस्त्रों में अनियमितताएं पाई गई हैं. इनमें पुलिस ने 8 शस्त्र लाइसेंस धारकों के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति डीएम को भेजी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि जनपद में 5,817 लाइसेंसी शस्त्र धारक हैं. इनमें से 4,627 शस्त्र लाइसेंस धारकों की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि 90% शस्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है. बाकी बचे हुए शस्त्रों के लाइसेंस सत्यापन का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि शस्त्रों के लाइसेंस की जांच के दौरान 94 लाइसेंसों में अनियमितताएं पाई गई हैं. इनमें से आठ लाइसेंस को निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है. कालाढूंगी थाना अंतर्गत 3 शस्त्र, हल्द्वानी अंतर्गत एक, भवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक और चोरगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 हथियारों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई है.