हल्द्वानी:उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में बीते साल जुलाई महीने में परीक्षा कराई गई थी. परीक्षा के दौरान 120 छात्र नकल करते हुए पकड़े गए थे. वहीं, इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जहां पर 120 छात्रों में 111 छात्रों को 1 साल के लिए परीक्षा देने पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, इस सत्र का रिजल्ट 28 फरवरी तक जारी कर दिए जाएंगे.
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) के कुलपति ओपीएस नेगी के मुताबिक, जुलाई महीने में आयोजित परीक्षा में 120 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया था. जिनके खिलाफ जांच की गई. जिसमें 111 छात्रों को नकल में दोषी पाया गया. उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी छात्रों को 1 साल के लिए परीक्षा से वंचित कर दिया गया है. जबकि, एक छात्र को 3 साल के लिए परीक्षा देने पर प्रतिबंध लगाया गया है.