हल्द्वानीः वन विभाग की टीम ने आरक्षित वन क्षेत्र से अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस कार्रवाई के दौरान खनन माफिया से खनिज से लदे वाहन लेकर भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई गौरतलब है कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के गौला नदी से सटे आरक्षित वन क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. ऐस में खनन माफिया नदी और उसके आसपास आरक्षित क्षेत्र में रात में अवैध खनन कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून शराब कांड में शामिल आरोपी के खिलाफ भाजपा करेगी कार्रवाई
वहीं, शनिवार को मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने देर रात बिंदुखत्ता क्षेत्र में छापामारी कर अवैध खनन करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि, मौके से 3 लोग अवैध खनन से लदे वाहन को लेकर फरार हो गए.
इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी गणेश त्रिपाठी का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके लिए चार टीमें गठित की गई है. देर रात छापेमारी की कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में लिप्त 11 आरोपियों को पकड़ा गया है.