उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: 11 कोरोना मरीजों ने जीती 'जंग', लौटे अपने घर - Sushila Tiwari Hospital

सुशीला तिवारी स्थित कोविड-19 स्पेशलिस्ट अस्पताल से 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. अस्पताल में अभी 130 एक्टिव केस हैं.

Haldwani
11 कोरोना मरीज ठीक

By

Published : Jul 6, 2020, 10:10 PM IST

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी स्थित कोविड-19 स्पेशलिस्ट अस्पताल से 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज सोमवार को ठीक होकर घर लौट गए. जहां सभी मरीजों को 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है. सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी तक 234 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 130 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है.

सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि अस्पताल में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हो रही है. अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों की ठीक होने का सिलसिला जारी है. सोमवार को 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. बता दें कि ये 11 मरीज कोरोना पॉजिटिव थे और अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे. डिस्चार्ज किए गए मरीजों में 1 अल्मोड़ा जिले से, 1 पिथौरागढ़ से और 9 नैनीताल जनपद के मरीज शामिल हैं. डिस्चार्ज किए गए सभी मरीज 30 साल से 48 साल के बीच के हैं.

पढ़ें:आशा वर्कर्स के समर्थन में उतरी भाकपा 'माले', 264 आशा वर्कर्स को हटाने के आदेश का किया विरोध

उन्होंने बताया कि पहले भी सुशीला तिवारी अस्पताल में 234 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक कर घर भेजा जा चुका है. इस समय अस्पताल में 130 पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. जिसमें कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि इन 11 मरीजों का दूसरी बार में कराया टेस्ट कोविड नेगेटिव आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details