उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परीक्षा में फेल होने के बाद तनाव में आई छात्रा, आत्महत्या की कोशिश - छात्रा ने की आत्महत्या

छात्रा का इलाज हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : Jul 29, 2020, 8:39 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में फेल होने के बाद तनाव में आई एक छात्रा में आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने छात्रों को गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोटाबाग ने रहने वाली छात्रा ने इसी साल 10वीं की परीक्षा दी थी. बुधवार को उसकी रिजल्ट आया था. जैसे ही उसे पता चला कि वो फेल हो गई है, उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

पढ़ें-उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2020: सुविधाओं से वंचित पहाड़ के छात्र मैदान पर पड़े भारी

छात्रा की बिगड़ती हालत को देखकर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए है, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. जिसके बाद परिजनों ने उसे हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. कालाढूंगी थाना प्रभारी महंतनाथ गोस्वामी के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है. अभी छात्रा की स्थिति नाजुक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details