रामनगर/पौड़ी:उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं हैं, जो 19 अप्रैल तक चलेंगी. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारी पूरी कर ली थी. इस बार हाईस्कूल में 129785 छात्र की परीक्षा दे रहे हैं, जिसमें 1,27,414 परीक्षार्थी संस्थागत और 2,371 परीक्षार्थी व्यक्तिगत शामिल हैं. वहीं, इंटरमीडिएट में संस्थागत 1,10,204 और व्यक्तिगत 2,966 कुल 113170 परीक्षार्थी शामिल हैं.
परीक्षा केंद्र का विवरण: शिक्षा परिषद ने कुल 1333 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिसमें एकल केंद्र 34 हैं, मिश्रित केंद्र 1293, संवेदनशील केंद्र 191 और अति संवेदनशील 18 केंद्र शामिल हैं. पौड़ी जनपद में सबसे अधिक केंद्र 165 और चंपावत में जनपद सबसे कम 40 केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन द्वारा पुलिस बल की व्यवस्था की गई है.
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पाली हो रही हैं. प्रथम पाली सुबह 8 बजे से 11 बजे तक वहीं, द्वितीय पाली शाम 2 से 5 बजे तक होगी. परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा पूरी तैयारी की गई है और कोई भी इलेक्ट्रिकल उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाना प्रतिबंधित है. विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षा संपन्न होने के बाद 25 अप्रैल से मूल्यांकन का काम शुरू होगा, जो 9 मई तक चलेगा.
गढ़वाल मंडल में कम हुई छात्रों की संख्या:सरकारी स्कूलों में लगातार कम हो रही छात्र संख्या से शिक्षा विभाग को सदमे में डाल दिया है. गढ़वाल मंडल के 7 जिलों के सभी सरकारी स्कूलों की स्थिति कमोवेश यही है. मंडल के सभी 7 जिलों के हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में पिछले साल के सापेक्ष इस बार 15 हजार से अधिक विद्यार्थी कम हो गये हैं.