उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: बाबा मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, कुंडल के लिए हत्यारों ने काट दिए थे कान - nainital crime news

बीते दिन कैंची धाम के पास दो अज्ञात युवकों ने 103 साल के बाबा की हत्या कर दी. जबकि, बाबा के साथ रह रहे आरोपियों ने एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बाबा 2004 से हरतप्पा गांव स्थित एक गुफा में रहकर तपस्या कर रहे थे.

etv bharat
103 साल के बाबा की निर्मम हत्या

By

Published : Feb 1, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 3:46 PM IST

नैनीताल:कैंची धाम में तपस्वी बाबा मर्डर केस की गुत्थी अभी तक पुलिस नहीं सुलझा पाई है. बीते दिन दो अज्ञात युवकों ने 103 साल के बाबा की हत्या कर दी थी. जबकि, बाबा के साथ रह रहे एक व्यक्ति को आरोपियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस घटना के बाद से इलाके में भय का मौहाल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि 2004 से हरतप्पा गांव स्थित एक गुफा में रहकर बाबा तपस्या कर रहे थे.

बता दें कि बाबा का नाम केशव नाथ गोस्वामी था, जो आर्मी से रिटायर्ड थे. बाबा मूल रूप से बागेश्वर जिले के गरुड़ के रहने वाले थे. जो नैनीताल के कैंची मंदिर के पास गुफा में तपस्या कर रहे थे. प्राथमिक पुलिस जांच में हत्यारों का मकसद लूटपाट ही था. यहां तक की हत्यारों ने सोने के कुंडल लूटने के लिए बाबा के कान तक काट दिए थे.

ये भी पढ़े:ऋषिकेश: भक्ति के रंग में रंगे अमेरिकी गायक एडम बॉयर और योग साधकों का दल

वहीं, इस हत्याकांड से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ. वहीं, भवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्जकर इस मामले की जांच शुरू कर दी थी. लेकिन अभीतक इस घटना का खुलासा नहीं हुआ है. बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद लोगों ने पूरे रीति-रिवाज के साथ बाबा की शव यात्रा निकाली थी. जिसके बाद रानीबाग श्मशान घाट में उनके शव की अंत्येष्टि कर दी गई. लोगों ने पुलिस से इस हत्याकांड के जल्द खुलासे की मांग की है.

Last Updated : Feb 2, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details