ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: सजायाफ्ता 102 वर्षीय कैदी की इलाज के दौरान मौत - Death of Prisoner in Haldwani

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 102 वर्षीय कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, यह कैदी हत्या के आरोप में सजा काट रहा था.

Breaking News
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 12:34 PM IST

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में 102 वर्षीय कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. हत्या के एक मामले में सजा काट रहा कैदी उधम सिंह नगर के नानकमत्ता का रहने वाला था और सितारगंज जेल में सजा काट रहा था. बीते 9 मार्च को जेल में हालत खराब होने के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पढ़ें-देश में कोरोना संक्रमित 2900 के पार, उत्तराखंड में भी आंकड़ा दहाई के पार

बता दें कि हत्या के एक मामले में सजा काट रहे 102 वर्षीय कैदी की जेल में अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद प्रशासन ने सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कैदी का नाम अवतार सिंह था जो वर्ष 1986 ने हत्या के एक मामले में सजा काट रहा था. जिसके बाद अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिवार वालों को सूचना देने के बाद परिवार शव को अपने साथ ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details