हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी कमर कस चुकी है और उत्तराखंड में संगठन को मजबूती देने का काम कर रही है. इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में 100 से अधिक लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. ये सभी लोग कांग्रेस सहित अन्य पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं. पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में कई ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जनप्रतिनिधि हैं. सभी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने माला पहनाकर स्वागत किया.
हल्द्वानी: 100 लोगों ने ज्वॉइन की बीजेपी, बंशीधर भगत ने दिलाई सदस्यता
हल्द्वानी में 100 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वॉइन किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सभी लोगों को सदस्यता दिलाई है.
100 लोगों ने ज्वॉइन की बीजेपी
ये भी पढ़ें:महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी, देखें- ऐसे तैयार हो रहा हरिद्वार
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि लोगों को सिर्फ बीजेपी पर विश्वास है. इसीलिए लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं और बीजेपी लगातार मजबूत हो रही है. वहीं, विपक्ष पूरी तरह से कमजोर हो चुका है. क्योंकि लोगों का कांग्रेस से भरोसा उठ चुका है. बंशीधर भगत ने कहा कि अभी यह शुरुआत है. बहुत से लोग कांग्रेस सहित अन्य पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे.