हल्द्वानी: प्रदेश में जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए आम आदमी पार्टी अब कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाना शुरू कर दिया है. शनिवार को हल्द्वानी में सदस्यता अभियान में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के नेतृत्व में 100 से अधिक लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा.
हल्द्वानी में 100 से अधिक लोगों ने थामा आप का दामन - उत्तराखंड में आप का सदस्यता अभियान
आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के तौर पर उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर देने की तैयारी में लगी हुई है. यही कारण है कि बड़े स्तर पर आप ने सदस्यता अभियान शुरू कर रखा है.
![हल्द्वानी में 100 से अधिक लोगों ने थामा आप का दामन Haldwani AAP news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10805390-479-10805390-1614442105027.jpg)
Haldwani AAP news
पढ़ें-दायित्वधारी प्रेमदत्त जुयाल और बेबी असवाल का टिहरी पहुंचने पर जोरदार स्वागत
प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया कि प्रदेश की जनता को तीसरा विकल्प चाहिए था, जो अब उन्हें मिल चुका है. यही वजह है कि प्रदेश की जनता अब आम आदमी पार्टी का दामन थाम रही है. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सीधी टक्कर आम आदमी पार्टी से ही होगी.