हल्द्वानी: नाबालिग से दुष्कर्म करने के एक मामले में जज अर्चना सागर की पॉक्सो कोर्ट ने दोषी को दस साल के कठोर कारावास और 80 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल को आदेश दिया है कि वे पीड़िता को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दे.
शासकीय अधिवक्ता नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि मामला एक अक्टूबर 2018 का है. पीड़िता भीमताल थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. जिसकी पड़ोस में किराए के मकान में रहने वाले राशिद से दोस्ती हो गई थी. राशिद यूपी के बरेली का रहने वाला है. राशिद एक अक्टूबर 2018 को पीड़िता को उसके पिता की नैनीताल में तबीयत खराब होने की बात कह कार में बैठा कर ले गया था, लेकिन वो उसे भीमताल स्थित एक गार्डन में ले गया, जहां उसने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर कोई नशीला पदार्थ पिला दिया. इसके बाद आरोपी को पीड़िता को ऐसे ही छोड़ दिया था.
पढ़ें-दून का ट्रैफिक तकनीक से होगा कंट्रोल, 171 कैमरे शहर पर रखेंगे नजर
पीड़िता के परिवार वाले पूरे दिन उसको ढूंढते रहे, लेकिन डर के मारे पीड़िता अपने घर नहीं पहुंची. पीड़िता इधर उधर भटक रही थी, जिसके बाद राजेश नाम के एक टैक्सी चालक ने पीड़िता को एक होटल में सुरक्षित ठहरा दिया था. अगले दिन पीड़िता के परिजन उसको घर ले गए, जहां पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने राशिद और राजेश के खिलाफ 376, 366 और 376 के तहत भीमताल थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की थी. पूरे मामले में कोर्ट ने पीड़िता समेत 10 गवाहों के बयान के आधार पर राशिद को दुष्कर्म का दोषी पाया हैं. वही दूसरे अभियुक्त टैक्सी चालक राजेश को कोर्ट ने पीड़िता के बयान और गवाहों के बयान के आधार पर दोषमुक्त किया है.
युवती का अश्लील वीडियो पॉर्न साइट पर डाला
चोरगलिया थाना क्षेत्र में युवती का अश्लील वीडियो पॉर्न साइट पर डालने का मामला सामने आया है. पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने भाई ने बताया कि उसकी बहन का किसी अज्ञात व्यक्ति ने अश्लील वीडियो बनाकर पॉर्न साइट पर डाल दिया है. चोरगलिया थाना प्रभारी संजय जोशी का कहना है कि मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.