उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: कॉर्बेट नेशनल पार्क में एंट्री से पहले 10 अमेरिकी पर्यटक पहुंचे अस्पताल - Corona virus

देशभर में कोराना वायरस को लेकर अलर्ट है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है. वहीं उत्तराखंड में भी कोरोना को लेकर एहतियात बरता जा रहा है. इसी क्रम में आज रामनगर जिम कॉर्बेट में प्रवेश से पहले 10 अमेरिकी पर्यटकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

ramnagar
यूएसए पर्यटकों का स्वास्थ्य परीक्षण

By

Published : Mar 14, 2020, 9:25 PM IST

रामनगर: कोरोना वायरस को लेकर कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन अलर्ट हो गया है. पार्क पहुंचे यूएसए के 10 पर्यटकों को प्रशासन ने एंट्री देने से पहले उनका सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया. इन सभी विदेशी पर्यटकों की रिपोर्ट सामान्य मिलने पर पार्क प्रशासन ने राहत की सांस ली और कॉर्बेट नेशनल पार्क में जाने की अनुमति दी.

शनिवार की दोपहर यूएसए के 10 पर्यटक कॉर्बेट पार्क भ्रमण के लिए पहुंचे. जब यह पर्यटक पार्क में प्रवेश लेने के लिए जा रहे थे तो पार्क के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. जिसके बाद पर्यटकों का स्वास्थ्य परीक्षण सरकारी अस्पताल में कराया गया. जांच में सभी की रिपोर्ट नॉर्मल आई. जिसके बाद कॉर्बेट प्रशासन ने राहत की सांस ली.

यूएसए पर्यटकों का स्वास्थ्य परीक्षण

ये भी पढ़े:कोरोना इफेक्ट: सूबे में कक्षा 8 तक नहीं होंगी गृह परीक्षा, शिक्षा विभाग ने लिया फैसला

वहीं इन पर्यटकों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर बीडी जोशी ने बताया कि जांच में सभी पर्यटकों की रिपोर्ट सामान्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details