नैनीतालःउत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां (uttarakhand assembly election 2022) तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद अब देहरादून में राहुल गांधी की रैली होनी है. जिसे लेकर नैनीताल में कांग्रेसियों ने बैठक की. जिसमें कार्यकर्ताओं को देहरादून ले जाने पर चर्चा हुई. इस दौरान पूर्व विधायक संजीव आर्य ने बताया कि नैनीताल जिले से 10 हजार कार्यकर्ताओं को देहरादून ले जाया जाएगा.
आगामी 16 दिसंबर को राहुल गांधी के देहरादून दौरे (Rahul Gandhi Rally in Dehradun) को लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी के तहत सोमवार को नैनीताल में नगर कांग्रेस की ओर से राज्य अतिथि गृह में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि जिलेभर से राहुल गांधी के कार्यक्रम में करीब दस हजार कार्यकर्ता जाएंगे. जबकि, नैनीताल शहर से 1 हजार कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में ले जाया जाएगा.