उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: वाहनों के चालान से वसूले डेढ़ करोड़ रुपए, ऊधम सिंह नगर आया 1st - कुमाऊं मंडल

आंकड़ों पर गौर करें तो ऊधम सिंह नगर पुलिस ने दोपहिया और चार पहिया वाहन मिलाकर 8,009 चालान किए. इससे अलग 1,225 वाहनों को सीज किया गया.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : May 13, 2020, 9:59 AM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में जहां कुमाऊं मंडल में 9,005 लोगों को गिरफ्तार किया तो वहीं सड़कों पर बेवजह वाहन लेकर घूमने वालों के कई वाहन भी सीज किए थे. लॉकडाउन तोड़ने में जहां ऊधम सिंह नगर वाले सबसे ऊपर थे तो वहीं लॉकडाउन में वाहनों के चालान और सीज कराने में कुमाऊं मंडल में ऊधम सिंह नगर जिला ही नंबर वन पर है.

आंकड़ों पर गौर करें तो ऊधम सिंह नगर पुलिस ने दोपहिया और चार पहिया वाहन मिलाकर 8,009 चालान किए गए. जबकि इससे अलग 1,225 वाहनों को सीज किया गया.

पढ़ें-काशीपुर: अराजक तत्वों ने तोड़ी बच्चा श्मशान घाट की दीवार

नैनीताल

नैनीताल जिले की बात करें तो यहां पुलिस ने 4,691 वाहनों का चालान किया है, जबकि 649 वालों को सीज भी किया है. अल्मोड़ा पुलिस ने 554 चालान किए हैं जबकि 92 वाहन सीज किए हैं.

बागेश्वर

बागेश्वर जिले की बात करें तो यहां पुलिस ने 963 वाहनों का चालान किया है. जबकि 107 वाहनों को सीज किया है.

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ जिले की बात करें तो यहां पुलिस ने 1,176 वाहनों का चालान किया है, जबकि 170 वाहनों को सीज किया है.

चंपावत

चंपावत जिले की बात करें तो यहां पुलिस ने 996 वाहनों का चालान किया है, जबकि 90 वाहनों को सीज किया है.

डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने बताया कि लॉकडाउन में अनावश्यक रूप से जो लोग वाहन लेकर घूम कर रहे थे उन पर कार्रवाई की गई है. कुमाऊं मंडल में पुलिस ने एक करोड़ 48 लाख रुपए से अधिक का राजस्व वाहनों का चालान कर वसूला है. डीआईजी कुमाऊं जोशी ने साफ किया है कि भविष्य में यदि कोई लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से वाहन लेकर घूमेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details