उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जोमैटो कर्मचारी ने कंपनी के एचआर हेड पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, मुकदमा दर्ज - Zomato employee in Haridwar accused HR head of the company of taking hostage

हरिद्वार में जोमैटो के एक कर्मचारी ने एक कंपनी के एचआर हेड पर बंधक बनाने का आरोप लगाया है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Zomato employee held hostage in Haridwar
जोमैटो कर्मचारी ने कंपनी के एचआर हेड पर लगाया बंधक बनाने का आरोप

By

Published : Jul 3, 2022, 7:59 PM IST

Updated : Jul 3, 2022, 8:52 PM IST

हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित एक कंपनी के एचआर हेड पर जोमैटो कंपनी के कर्मचारी ने 2 घंटे तक बंधक बनाने का आरोप लगाया है. मामले में जोमैटो कंपनी के कर्मचारी ने मुकदमा भी दर्ज करवाया है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोमैटो कंपनी में बतौर डिलीवरी ब्वॉय काम करने वाले अजय कुमार ने सिडकुल पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार दोपहर कैप्टंस रेस्टोरेंट से ऑर्डर उठाकर सिडकुल सेक्टर 6 स्थित एचबीएम के ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के एचआर हेड भूपेंद्र कुमार को डिलीवर करने गए थे. लीकेज होने के कारण ऑर्डर करने वाले ने खाना लेने से मना कर दिया. साथ ही वह पैसे वापस करने की मांग करने लगा. डिलीवरी ब्वॉय ने बताया पैसा कुछ ही देर में उनके अकाउंट में वापस आ जाएंगे, लेकिन वह नहीं माना. उसने अपने गार्डों को कहकर डिलीवरी ब्वॉय को 2 घंटे तक फैक्ट्री के अंदर ही जबरन रोके रखा.

जोमैटो कर्मचारी ने कंपनी के एचआर हेड पर लगाया बंधक बनाने का आरोप

पढ़ें-हरिद्वार: शादी से इनकार करने पर युवक ने प्रेमिका को चाकू से गोदा, हालत गंभीर

इस बात की सूचना डिलीवरी ब्वॉय ने अपने साथियों की दी. जिसके बाद वहां पर जोमैटो के डिलीवरी कर्मचारियों की भीड़ लग गई. इस मामले में उन्होंने कंपनी के अधिकारी के खिलाफ थाने में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पीड़ित का कहना है कि पुलिस भी उनके साथ हुई बदसलूकी की धाराओं को दर्ज करने के लिए तैयार नहीं है. पुलिस साधारण धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जो जाति सूचक शब्द उसके लिए बोले गए उनकी धाराएं उसमें नहीं जोड़ी जा रही हैं.

पढ़ें-चारधाम के बाद अब कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज, कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसेंगे फूल

क्या कहती है पुलिस: थाना सैदपुर इंचार्ज प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय की तरफ से एक कंपनी के अधिकारी के खिलाफ तहरीर दी गई है. जिसमें उसने खुद को बंधक बनाने का आरोप लगाया है. इसके आधार पर फैक्ट्री के अधिकारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Jul 3, 2022, 8:52 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details