हरिद्वारःआत्महत्या के लिए बदनाम गंग नहरपर बने तमाम पुलों पर प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगा दी है. बावजूद इसके गंग नहर में आत्महत्या का सिलसिला जारी है. गुरुवार शाम भी एक बुजुर्ग महिला ने सिंह द्वार घाट से गंगा में छलांग लगा दी. गनीमत यह रही कि वहां नहा रहे कुछ युवकों ने जल पुलिस की मदद से डूबती महिला को बाहर निकाल लिया. जिससे उसकी जान बच गई.
दरअसल, कनखल के सिंह द्वार पुल के नीचे बने घाट पर गुरुवार शाम उस समय अफरा तफरी मच गई. जब करीब 60 साल की एक महिला ने दौड़ते हुए आकर गंगा में छलांग लगा दी. बुजुर्ग महिला को गंगा में कूदते देख घाट पर नहा रहे कुछ युवक भी उसके पीछे कूद गए. इसी दौरान मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवान भी युवकों के साथ गंगा में उतर गए और कड़ी मशक्कत के बाद कुछ दूरी पर बुजुर्ग महिला को अचेत अवस्था में पानी से बाहर निकाल लिया.