हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में युवकों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे स्कूल में घुसकर मारपीट करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला ग्राम सलेमपुर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज (Fierce controversy in National Inter College) का है, जहां बाहरी युवकों ने स्कूल के अंदर घुसकर 6 छात्रों पर जानलेवा हमला (6 students injured in National Inter College) कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों ने स्कूल में प्रधानाचार्य के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इस संबंध में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है.
बता दें कोतवाली रानीपुर के ग्राम सलेमपुर में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज (National Inter College in Salempur) के छात्रों के साथ बाहरी युवकों ने स्कूल के अंदर आकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया, जिसमें 6 छात्र घायल हो गए हैं. मामले की खबर लगते ही घायल छात्रों के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. जहां परिजनों ने जमकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Slogans fiercely against the school administration) की.
पढे़ं-UKSSSC Paper Leak राजेश चौहान ने खोले कई राज, संदेह के घेरे में 6 ऑनलाइन परीक्षाएं