लक्सर: कोतवाली क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट स्कूल के छात्रों को बस से नीचे उतारकर जमकर पीटने का मामला सामने आया है. इस मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से एक नामजद और कई अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है. पुलिस से इन युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है.
लक्सर में छात्रों के साथ मारपीट: गुरुवार को लक्सर हरिद्वार रोड स्थित भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि के स्कूल का ये मामला बताया जा रहा है. ओमप्रकाश जमदग्नि द्वारा संचालित जमदग्नि पब्लिक स्कूल की छुट्टी के बाद रोजाना की तरह स्कूल बस छात्रों को लेकर स्कूल से बाहर निकली ही थी कि कुछ युवकों द्वारा बस को रोक लिया गया. बस में बैठे छात्र प्रिंस को नीचे उतारकर युवकों ने जमकर पिटाई कर डाली.
युवकों ने स्कूल बस से उतारकर छात्रों को पीटा: इसके बाद ये युवक दूसरी बस पर लपके. युवकों ने फिर से लक्सर रोड पर स्कूल की दूसरी बस को रोका और बस में सवार दूसरे छात्र विश्वास को भी नीचे उतारकर जमकर पीटा गया. पास ही मौजूद किसी शख्स ने मारपीट का वीडियो बना लिया. अब सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में भी कई युवक मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बीजेपी नेता के स्कूल के छात्रों की पिटाई: वहीं दूसरी और स्कूल प्रबंधन की तरफ से पुलिस को लिखित तहरीर देकर सख्त कारवाई की मांग की गई है. स्कूल प्रबंधन की और से अकोढ़ा खुर्द गांव निवासी युवक तुषार चौधरी और अन्य कई अज्ञात युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई है. वहीं पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है. वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ओमप्रकाश जमदग्नि का है स्कूल: आपको बता दें कि भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के करीबी हैं. पार्टी से हरिद्वार भाजपा जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. ओम प्रकाश जमदग्नि द्वारा लक्सर हरिद्वार रोड पर जमदग्नि पब्लिक स्कूल संचालित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ऑटो चालक को पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बुरी तरह पीटा, मारपीट का वीडियो वायरल