उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में नकाबपोश युवकों ने की तोड़फोड़, फायरिंग से मची अफरा तफरी

रुड़की की सैनिक कॉलोनी में कई नकाबपोश युवकों ने तोड़फोड़ कर दी. आरोप है कि उन्होंने फायरिंग भी की. बताया जा रहा है कि नकाबपोश लोग एक युवक को पीटने आए थे. लेकिन युवक नहीं मिला. ऐसे में उन्होंने बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार युवकों की तलाश कर रही है.

Youth vandalized Bike in Roorkee
रुड़की में नकाबपोश युवकों ने की तोड़फोड़

By

Published : May 9, 2023, 6:11 PM IST

रुड़कीः सैनिक कॉलोनी में बाइक सवार नकाबपोश कई युवकों ने किराए पर रह रहे एक युवक के कमरे पर धावा बोल दिया. इस दौरान युवकों ने बाइक में भी तोड़फोड़ कर दी. बताया जा रहा है कि मामला पुराने विवाद से जुड़ा है. आरोप है कि एक युवक ने तमंचे से हवाई फायरिंग भी की. जिससे कॉलोनी वासियों में खलबली मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पुलिस के मुताबिक, लक्सर निवासी तन्मय रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सैनिक कॉलोनी गली नंबर 5 में दोस्तों के साथ किराए पर कमरा लेकर रह रहा है. तन्मय रुड़की के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि तन्मय के भाई सिद्धांत की कुछ युवकों से पुरानी रंजिश चली आ रही है. मंगलवार को सिद्धांत अपने भाई से कमरे पर मिलने आया था. इस बीच जिन युवकों से उसकी रंजिश चली आ रही थी, उन्हें सिद्धांत के आने की भनक लग गई.
ये भी पढ़ेंःश्रीनगर के नयन सिंह रावत की मौत की गुत्थी सुलझी, जाम छलकाने के बाद दोस्तों ने फोड़ा था सिर

बताया जा रहा है कि करीब दस बाइकों पर सवार बीस से ज्यादा नकाबपोश युवक लाठी डंडे लेकर तन्मय के कमरे के बाहर पहुंचे. इसी बीच युवकों के आने की सिद्धांत को भनक लग गई और वो कमरे से फरार हो गया. वहीं, युवक कमरे के अंदर पहुंचे और उसकी तलाश की, लेकिन वो नहीं मिला. इसी बीच युवकों ने कमरे के बाहर खड़ी बाइक में तोड़फोड़ कर दी. बताया जा रहा है कि एक युवक ने तमंचे से हवाई फायरिंग कर दी. जिससे कॉलोनी के लोगों में दहशत फैल गई. कॉलोनी के लोगों को घरों से बाहर आता देख बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए.

वहीं, सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली प्रभारी बीएल भारती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही युवकों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि युवकों का पुराना विवाद होने की जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. फायरिंग की भी जानकारी मिली है. युवकों को चिह्नित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details