उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में मंदिर के दानपात्र से चोरी का प्रयास, पुलिस की हिरासत में नशेड़ी युवक - हरिद्वार मंदिर में चोरी

हरिद्वार में नशेड़ी अब नशा करने के लिए भगवान तक को नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम से सामने आया है. जहां आश्रम के लोगों ने एक नशेड़ी युवक को आश्रम स्थित हनुमान मंदिर के दानपात्र से चोरी करने हुए पकड़ा है. फिलहाल, पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

temple donation box in Haridwar
हरिद्वार में मंदिर के दानपात्र से चोरी का प्रयास

By

Published : Jun 4, 2023, 12:47 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में चोरी का प्रयास करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक नशेड़ी युवक ने हनुमान मंदिर के दानपात्र पर हाथ साफ करने का प्रयास किया, लेकिन आश्रम में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने बताया कि बीते दिनों उनके आश्रम में यात्रियों के सामान की चोरी हुई थी. जिसके बाद एक युवक आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर में घुस आया. जहां उसने हनुमान मंदिर के दानपात्र में चोरी करने का प्रयास किया. जिसे आश्रम के लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया, फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद ज्वालापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में था और वो खुद को देहरादून का निवासी बता रहा था.
ये भी पढ़ेंःनशीला पदार्थ खिलाकर महिला से किया दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन नहीं करने पर की मारपीट

वहीं, ज्वालापुर कोतवाली के प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आश्रम की ओर से चोरी होने की सूचना दी गई थी. आश्रम की तहरीर पर युवक को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. युवक के पास से चोरी किए गए मोबाइल और दानपात्र की रकम भी मिली है. युवक देहरादून का निवासी बता रहा है और युवक नशा करने का आदी है. फिलहाल, नशे की हालत में होने के कारण अभी पूछताछ संभव नहीं है. जब उसकी स्थिति सामान्य हो जाएगी तो उससे पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details