उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में युवाओं ने ली सपा की सदस्यता, पार्टी ने सिखाई रणनीति

सपा कार्यालय में एक कर्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दर्जनभर से अधिक युवाओं को सपा की सदस्यता दिलाई गई. साथ ही उन्हें पार्टी की रणनीतियों से रूबरू कराया गया.

haridwar
सर्वजन स्वराज पार्टी

By

Published : Oct 31, 2020, 2:22 PM IST

हरिद्वार: जिले के जटवाड़ा पुल स्थित सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दर्जनों युवकों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की. युवाओं का लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव और सपा जिला अध्यक्ष साजिद अंसारी ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया.

चंद्रशेखर यादव ने कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच जा कर सपा की नीतियों का प्रचार करें. साथ ही उन्होंने युवाओं से जाति-धर्म की राजनीति करने वाली पार्टियों से सावधान रहने की अपील है. उन्होंने कहा कि सपा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. आने वाले पंचायत चुनाव में सपा जनपद की सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ें: नाराज हरक ने CM त्रिवेंद्र से पूछा, आप कौन होते हैं अधिकारियों को हटाने वाले?

वहीं, चंद्रशेखर यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और बसपा की मिलीभगत का पूरी तरह खुलासा हो चुका है. बसपा प्रमुख मायावती हमेशा ही भाजपा का समर्थन करती आई हैं. उधर जिला अध्यक्ष साजिद अंसारी का कहना है कि सपा सभी वर्गों का समान रूप से विकास करने में विश्वास रखती है. जात-पात और धर्म के भेदभाव को दरकिनार कर पार्टी सभी वर्गों का विश्वास अर्जित कर रही है.

ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र ने दोहराई जीरो टॉलरेंस की बात, कहा- ब्लैकमेलर किसी कीमत पर नहीं बर्दाश्त

उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों को समाज के समक्ष रखने का दायित्व प्रत्येक कार्यकर्ता को निभाना होगा. युवा वर्ग सपा की नीतियों से प्रभावित है, जिसके चलते एक दर्जन से अधिक युवाओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की है. युवाओं को पार्टी में उचित मान-सम्मान दिया जाएगा. इस मौके पर नदीम सलमानी को प्रवक्ता के तौर पर मनोनीत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details