उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रिटायर्ड फौजी के घर में अज्ञात शख्स ने लगाई आग, CCTV में कैद हुई वारदात - रिटायर्ड फौजी के घर में आग

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के देव इन्क्लेव में देर रात एक युवक ने रिटायर्ड फौजी के घर में आग लगा दी. सौभाग्यवश किसी भी प्रकार की मानवीय क्षति नहीं हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आग
आग

By

Published : Jan 24, 2020, 11:06 AM IST

Updated : Jan 24, 2020, 3:57 PM IST

रुड़कीः सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के देव एन्क्लेव में रिटायर्ड फौजी के घर में देर रात एक अज्ञात शख्स ने आग लगा दी. आग लगने के कारण कार और बाइक जलकर राख हो गयी. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिस समय हादसा हुआ पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था. वहीं समय रहते पूरे परिवार को बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.

रिटायर्ड फौजी के घर में लगाई आग.

दरअसल रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के देव इन्क्लेव में नीरज नामक रिटायर्ड फौजी अपने परिवार के साथ रहते हैं. जहां रात करीब दो बजे उनका घर आग की लपटों में घिर गया. जैसे ही उन्हें आग का पता लगा तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया.

आसपास के लोग मौके पर एकत्र हुए और परिवार के सदस्यों को बाहर निकालने का प्रयास किया. हादसे के समय घर में नीरज, उनकी पत्नी, दो बेटियां बहन और अन्य सदस्य मौजूद थे. इसके बाद पड़ोस के लोगों ने समर्सिबल से पानी चलाकर आग को बुझाने का प्रयास किया. आखिर कड़ी मशक्कत के बाद लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार और बाइक जलकर राख हो चुकी थी.

यह भी पढ़ेंः जेल में बंद किशोर उपाध्याय के भाई की बढ़ी मुश्किलें, जालसाजी का एक और आरोप

सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर पता लगा कि रात करीब दो बजे 20 से 22 वर्षीय युवक जिसने मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए था, जो सीसीटीवी में घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाते दिखाई दे रहा है. वहीं हादसे की खबर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Jan 24, 2020, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details