रुड़कीःगंगनहर कोतवाली क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में मंगेतर समेत तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोप है कि आरोपियों ने दहेज के नाम पर कार और पांच लाख रुपए की मांग भी की है.
जानकारी के मुताबिक, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें युवती ने बताया है कि वो जनवरी 2019 में पार्लर का काम सीखने के लिए अपनी मौसी के घर दिल्ली गई थी. वहां पर उसकी मुलाकात शाहबाज उर्फ ईशान से हुई. दोंनो के बीच मुलाकातें बढ़ी तो बात शादी तक पहुंच गई. दोनों के परिवारों के बीच बातचीत के बाद पूरी रस्मों रिवाज के साथ 2020 में सगाई हो गई थी.
ये भी पढ़ेंःमां-बेटी से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार, जान से मारने की दी थी धमकी
तहरीर के अनुसार 25 मई 2020 को शाहबाज युवती के घर रुड़की आया और रिश्तेदारों से मिलाने की बात कहकर घर से लेकर गया था. जहां शाहबाज ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसके बाद 8 फरवरी 2021 को एक रेस्टोरेंट में कॉफी पिलाने ले गया. जहां युवती बेहोशी की हालत में पाई गई. जब उसे होश आया तो खुद को कलियर के गेस्ट हाउस में पाया. आरोप है कि वहां भी शाहबाज ने जल्द शादी करने की बात कहकर फिर से शारीरिक संबंध बनाए.