लक्सर: फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर विवाद हो गया. आपत्तिजनक पोस्ट से नाराज लोगों ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. मामले में आरोपित युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि खानपुर क्षेत्र के एक गांव के एक युवक ने फेसबुक पर एक युवक और युवती की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दी. फोटो पोस्ट होने के कुछ ही देर में वायरल हो गई. जिसके बाद एक समुदाय के लोग थाने पहुंचे और फोटो पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया.