उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक ने फेसबुक पर पोस्ट की आपत्तिजनक फोटो, जांच में जुटी पुलिस - फेसबुक

लक्सर के रहने वाले एक युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया है. जिसको लेकर एक समुदाय के लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

युवक ने फेसबुक पर पोस्ट की आपत्तिजनक फोटो.

By

Published : Aug 4, 2019, 7:21 AM IST

Updated : Aug 4, 2019, 10:13 AM IST

लक्सर: फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर विवाद हो गया. आपत्तिजनक पोस्ट से नाराज लोगों ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. मामले में आरोपित युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि खानपुर क्षेत्र के एक गांव के एक युवक ने फेसबुक पर एक युवक और युवती की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दी. फोटो पोस्ट होने के कुछ ही देर में वायरल हो गई. जिसके बाद एक समुदाय के लोग थाने पहुंचे और फोटो पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया.

पढ़ें:तेज बारिश से गिरी घर की छत, मां समेत दो बच्चे दबे

कार्रवाई की मांग कर रहे लोगों का कहना था कि युवक ने पोस्ट में दो अलग- अलग जातियों के नाम लिखा है, जिससे उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है. साथ ही इससे दोनों जातियों के लोगों के बीच तनाव बढ़ने और शांति भंग होने की स्थिति पैदा हो गई है.

वहीं, शिकायतकर्ता ने कहा कि गांव के युवक द्वारा एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई है. जिसको लेकर पुलिस को तहरीर दी गई है. साथ ही उन्होंने इस मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Last Updated : Aug 4, 2019, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details