हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर कूड़ा घर के पास जंगल में एक 38 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की शिनाख्त मनोज जोशी निवासी अल्मोड़ा जैंती गांव के रूप में हुई है. पुलिस को मौके से सोसाइड नोट मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि सोसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा खत्म हो चुकी है, जिसके चलते वह आत्महत्या कर रहा है. थाना प्रभारी ने कहा कि युवक का शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है जो पेड़ से लटका हुआ था. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, युवक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है.