उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पड़ोस के घर में मिली युवक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - रुड़की न्यूज

परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले दंपति पर हत्या का आरोप लगाया है.

रुड़की में युवक की मौत

By

Published : Apr 16, 2019, 6:56 PM IST

रुड़की: अंबर तालाब इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक दंपति पर हत्या का आरोप लगाया है. युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रुड़की में युवक की मौत

पढ़ें- उत्तराखंड के लक्ष्य ने कहा- वर्ल्डकप जीतकर देश का नाम रोशन करना है लक्ष्य

जानकारी के मुताबिक युवक का नाम राहुल सैनी था. मृतक के भाई अंकुर सैनी ने बताया कि उसे फोन आया था कि उसके भाई की तबीयत बिगड़ गई है, वो अपना काम छोड़कर घर पहुंचा तो पता चला कि उसका भाई पडो़स के घर में है. जब वो पड़ोस के घर में पहुंचा तो देखा की राहुल की मौत हो चुकी है. परिजनों के मुताबिक राहुल की हत्या की गई है. उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं.

पढ़ें- वनाग्नि रोकने के लिए बना मास्टर कंट्रोल रूम, वनकर्मियों की छुट्टियां की गईं रद्द

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर दंपति को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का सही कारणों को पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details