उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवती के लव, धोखा और लेनदेन से खफा था युवक, हरिद्वार आकर प्रेमी को मारी गोली - Youth injured after being shot

हरिद्वार में प्रेमिका से लेनदेन के चक्कर में एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार (haridwar youth shot) दी. गंभीर हालत में घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 5, 2022, 8:45 AM IST

हरिद्वार:कोतवाली ज्वालापुर पुलिस (Haridwar Jwalapur Kotwali) का खौफ क्षेत्र के अपराधियों में कितना है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वीवीआईपी इलाके में भी अब लोग गोलियां चलाने से गुरेज नहीं कर रहे. ताजा मामला कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (cabinet minister satpal maharaj) के आश्रम के बाहर का है. यहां ₹50,000 के लेनदेन को लेकर एक युवक ने दूसरे को गोली मार (haridwar youth shot) दी. गंभीर हालत में घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. मामले में प्रेम-प्रसंग भी सामने आया है.

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस (Haridwar Jwalapur Police) से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 1:30 बजे प्रेम नगर आश्रम के बाहर एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी. एसएसआई ज्वालापुर प्रदीप तोमर ने बताया कि मेरठ के रहने वाले अभिषेक का हरिद्वार की रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग के दौरान ही अभिषेक ने लड़की को कुछ समय पूर्व ₹50,000 उधार दिए थे. पैसा लेने के बाद लड़की ने अभिषेक को छोड़ पीठ बाजार ज्वालापुर के रहने वाले आयुष के साथ प्रेम प्रसंग शुरू कर दिया था.

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात भी अभिषेक ने लड़की से पैसे वापस मांगे थे. पैसे ना देने पर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. इस बात का पता जब पीट बाजार निवासी आयुष को चला तो वह अभिषेक से बात करने प्रेमनगर आश्रम जा पहुंचा. बताया जा रहा है कि यहां पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर अभिषेक ने तमंचे से आयुष के ऊपर फायर झोंक दिया. गोली सीधे आयुष के पेट में जा लगी. जिससे वह मौके पर ही गिर गया. गोली चलते ही अभिषेक मौके से फरार हो गया.
पढ़ें-ऑटो में बैठे साथियों ने युवक पर चलाई गोली, तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, देखें वीडियो

गोली चलने के बाद एकत्र हुए लोगों ने तत्काल आयुष को कनखल स्थित बंगाली अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को इसकी सूचना दी. एसएसआई ज्वालापुर ने बताया कि फिलहाल घायल युवक का ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन उसकी हालत चिकित्सक गंभीर बता रहे हैं. अब तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

वीवीआईपी इलाके की सुरक्षा पर सवाल: जिस इलाके में यह वारदात हुई है, उस इलाके में प्रदेश के काबीना मंत्री का आवास भी है. वहीं घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर हरिद्वार विधायक भी रहते हैं. इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का क्या हाल है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी कुछ दिन पहले भी इसी इलाके में गोली कांड हुआ था. एक बार फिर गोली चलने से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
पढ़ें-फोन पर बात कर रहे युवक पर चलाई गोली, जानिए क्या है मामला

चंद कदमों की दूरी पर पुलिस पिकेट: जिस स्थान पर यह गोली कांड हुआ है उससे मुश्किल से 50 कदम की दूरी पर ज्वालापुर पुलिस की पिकेट मौजूद है. इस पिकेट पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहती है. बावजूद इसके पुलिस की नजरों के सामने बेखौफ होकर एक युवक को गोली मार दी जाती है.

हवा हवाई दावे: वैसे तो कोतवाली ज्वालापुर पुलिस दावा करती है कि विशेष रूप से रात में पुलिस पूरी मुस्तैदी से इलाके में गश्त करती है. लेकिन वीवीआईपी इलाके का जब यह हाल है तो अन्य इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. इस तरह होने वाले गोली कांड से पता लगता है कि पुलिस के दावे हवा-हवाई से ज्यादा कुछ नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details