रुड़की:मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हथियाथल गांव में किसी विवाद को लेकर एक शख्स ने युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल युवक को रुड़की के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है. सूचना पर मौक पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक घटना देर शाम की है, जब गांव में गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीमों में अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों ने घटनास्थल की तरफ दौड़ लगाई तो मौके पर जाकर देखा कि प्रदीप नाम का युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. घायल प्रदीप ने ग्रामीणों को बताया कि गांव निवासी ऋषभ ने उसकी गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया है.