रुड़की: बारात में गया एक व्यक्ति गंगनहर में डूबकर लापता हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी गंगनहर में काफी तलाश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग सका. पुलिस को गंगनहर किनारे एक बाइक और मोबाइल फोन मिला है, वहीं गंगनहर में डूबे व्यक्ति के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
बारात में गया शख्स गंगनहर में डूबा, तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम - youth drowned Gangnahar
रुड़की में एक युवक गंगनहर में बह गया. युवक की खोजबीन के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक बारात में गया था, जहां से लौटने के बाद वह नहाने के लिए उतरा था.
लापता युवक की खोजबीन तेज: जानकारी के मुताबिक रोहतास (35) पुत्र श्यामलाल निवासी बेलड़ा सिविल लाइन कोतवाली रुड़की मंगलवार को अपने गांव से बारात में कलियर क्षेत्र के ईमलीखेड़ा गांव में गया था. वहां से वापस लौटते समय बाजुहेड़ी पुल के पास गंगनहर घाट पर नहाने लगा. इसी दौरान रोहतास पानी के तेज बहाव में बहने लगा. वहीं पास से गुजर रहे राहगीरों ने उसे डूबता देख शोर मचा दिया. देखते ही देखते रोहतास पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया, मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
पढ़ें-रुड़की का 'वाटर वॉरियर' करता है बड़ा काम, गंगनहर में डूबतों की बचाता है जान
युवक को तलाशने के लिए गोताखोरों की मदद:सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों बुलाया और उसकी काफी तलाश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया, वहीं पुलिस को मौके से एक टीवीएस बाइक और एक मोबाइल फोन मिला है. सूचना मिलने पर रोहतास के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जहां पर उनका रो-रोकर बुरा हाल है. पिरान कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि गंगनहर में डूबकर लापता हुए व्यक्ति की गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है.