उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगनहर में नहाने के दौरान डूबा युवक, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन - haridwar police'

पुलिस ने युवक की तलाश में कई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली. आखिर में अधेरा होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया.

गंगनहर में नहाने के दौरान डूबा युवक
गंगनहर में नहाने के दौरान डूबा युवक

By

Published : Jun 1, 2021, 10:04 PM IST

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में गंगनहर में एक युवक के डूबने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तालश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर शाम तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है.

गंगनहर में नहाने के दौरान डूबा युवक

जानारी के मुताबिक नजीबाबाद निवासी इस्लाम गंगनहर में नहाने गया था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया गया और वो पानी के तेज बहाव में बह गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा.

पढ़ें: कांग्रेसियों को बाबा रामदेव का विरोध करना पड़ा भारी, कोविड कर्फ्यू उल्लंघन का मामला दर्ज

हरिद्वार जल पुलिसकर्मी प्रदीप रावत ने बताया कि उनकी टीम आधुनिक उपकरणों के साथ युवक की तलाश करने के लिए पहुंचे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, अभी कोई सफलता नहीं मिल पाई है. गौरतलब है कि गंगनहर में इस वक्त पानी का बहाव काफी तेज है. जिस जगह यह हादसा हुआ है, वहां पर सिंचाई विभाग द्वारा सुरक्षा के कोई बंदोबस्त नहीं किए गए हैं. गंग नहर में नहा रहा इस्लाम इसी कारण गंग नहर में डूब गया. जल पुलिस द्वारा तकरीबन 2 घंटे रेस्क्यू अभियान चलाया गया, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details