रुड़की:पिरान कलियर स्थित साबिर पाक की दरगाह में रामपुर यूपी से परिवार के साथ जियारत करने के लिए आया एक 18 वर्षीय युवक गंगनहर के तेज बहाव में बह गया. वहीं, गंगनहर में नहा रहे कुछ युवकों ने उसकी तलाश की लेकिन लापता युवक का कुछ पता नहीं चल पाया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.
बता दें कि यूपी से एक परिवार पिरान कलियर जियारत के लिए पहुंचा था. इसी बीच 18 वर्षीय सेवी अपने साथियों के साथ गंगनहर के घाट पर नहाने के लिए चला गया. तभी अचानक नहाते समय सेवी का पैर फिसला और वह गंगनहर के तेज बहाव में बह गया. जिसके बाद युवक को डूबता देख उसके साथियों ने शोर मचाया और उसे बचाने का प्रयास किया.