हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र में दो युवक गंगा में बह गए. हालांकि मौके पर मौजूद एक युवक को लोगों ने जैसे-तैसे बचा लिया. लेकिन दूसरा युवक सैकड़ों में आंखों से ओझल हो गया. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने गंगा में बहे युवक की तलाश में गोताखोरों की टीम लगाई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्यामपुर थाना क्षेत्र के कांगड़ी स्थित गंगा घाट पर शाम करीब 4 बजे ज्वालापुर क्षेत्र के रहने वाले 8 से 9 युवक अपने दोस्त आशीष का जन्मदिन मनाने आए थे. गंगा किनारे आने से पहले इन्होंने क्षेत्र के ही रेस्टोरेंट्स में बैठकर पार्टी की, जिसके बाद यह सभी लोग गंगा घाट पर आ गए. यहां सभी लोग गंगा की तेज लहरों में अठखेलियां कर रहे थे, तभी दो युवक गंगा की तेज लहरों में बहने लगे.
पढ़ें-गंगा दशहरा पर हरिद्वार में अलर्ट पर पुलिस, आतंकी धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई
वहीं, घाट पर गांव के कुछ युवक भी नहा रहे थे, जिन्होंने युवकों को डूबता देख उन्हें बचाने का प्रयास किया. हालांकि वे एक ही युवक को बचा पाए, लेकिन दूसरा युवक पानी की तेज धार में बह गया. गंगा में डूबे युवक का नाम अनिल है. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश की. सीओ ने बताया कि जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है, वहां पर गंगा का जलस्तर बैराज से छोड़े जाने वाले पानी के अनुरूप घटता और बढ़ता है. किसी भी समय अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है और कभी भी घट जाता है. जिसका अंदाजा यहां पर आकर नहाने वाले नहीं लगा पाते.
आज भी कुछ ऐसा ही हुआ. गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिस कारण दोनों युवक पानी में बह गए. स्थानीय पुलिस का कहना है कि गोताखोरों की टीम उसे नहीं ढूंढ पाई तो देहरादून से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जाएगा.