रुड़की:कलियर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. बताया जा रहा है कि मृतक सन्नी (24) जो सहारनपुर जिले का रहने वाला था. बीत दिन वे अपने ससुराल पत्नी को लेने गया था. परिजनों ने ससुराल वालों पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं शव को पेड़ से उतारने को लेकर उनकी पुलिस से तीखी बहस भी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Youth committed suicide
कलियर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8967810-823-8967810-1601286909583.jpg)
मृतक के परिजनों ने बताया कि सन्नी तीन दिन पहले अपने ससुराल दरियापुर गांव पत्नी को लेने गया था. मां ने जब ससुराल फोन कर सन्नी के बारे में जानकारी मांगी, तो उन्होंने सन्नी के वापस घर लौटने की बात कही थी. लेकिन जब परिजनों को युवक का शव पेड़ पर लटके होने की सूचना मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. सूचना मिलते ही सन्नी के परिवार दरियापुर गांव पहुंचे और जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी परिजनों की तीखी नोकझोंक भी हुई.
ये भी पढ़ें :हाथरस के दुष्कर्मियों के एनकाउंटर की मांग, कहा- नहीं बख्शे जाने चाहिए आरोपी
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि कलियर पुलिस को सूचना मिली थी कि दरियापुर गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.